अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां पर प्रस्तावित डोमेस्टिक एयरपोर्ट की योजना को बहुत जल्द पंख लगने जा रहें हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके अथक प्रयासों की बदौलत ही ये संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट के निर्माण से सिर्फ व्यापारी वर्ग ही नहीं बल्कि आमजन को भी फायदा पहुंचेगा.
एयरफोर्स स्टेशन के अंदर बनेगा एयरपोर्ट
यह डोमेस्टिक एयरपोर्ट एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी के साथ बनने से यात्री यहीं से सुरक्षा की दृष्टि से चेकआउट करेंगे और बस के माध्यम से उन्हें एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक हवाई पट्टी के पास ले जाया जाएगा. विज ने बताया कि सिविल एन्क्लेव को शुरुआती दौर में एडहॉक आधार पर संचालित किया जाएगा और उसके बाद इसके संचालन में विस्तार किया जाएगा.
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि कुछ दिन पहले अम्बाला में घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 133 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की 20 एकड़ भूमि के लिए यह राशि राज्य सरकार की ओर से डिफेंस इस्टेट ऑफिसर, अंबाला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है. अंबाला से जल्द लोगों के लिए विमान सेवा प्रारंभ हो इसके लिए वह कृत-संकल्प है और जल्द ही अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ 16 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल का निर्माण भी होगा.
एयरपोर्ट का नाम “अम्बा” रखने का प्रस्ताव
अंबाला कैंट में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम “अम्बा एयरपोर्ट अम्बाला छावनी” रखने का प्रस्ताव है. गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है. बता दे अम्बा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नामकरण किया गया था और अम्बाला में अम्बा देवी का प्राचीन मंदिर भी है. प्राचीन काल से इस मंदिर का विशेष महत्व है.
जनता में खुशी की लहर
मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विनोद जोहर का कहना है कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट की 15 अक्टूबर को भूमि पूजन की घोषणा होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से जो डोमेस्टिक एयरपोर्ट अंबाला में बन रहा है. यह एक बहुत बड़ी सौगात है, जिसे अंबाला की जनता कभी भुला नहीं पाएंगी. उन्होंने कहा कि पहले भी अंबाला में बहुत विकास कार्य हुए हैं लेकिन इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बनने से व्यापार में दिन दोगुनी- रात चौगुनी उन्नति होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!