रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाडी डिपो को हाल ही में 6 नई बसें मिली हैं. इन बसों के जुड़ने से अब रोडवेज का बेड़ा 138 हो गया है. जो नई बसें मिली हैं उन्हें परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बसें फरीदाबाद, खाटूश्याम, वृन्दावन समेत कई अन्य रूटों पर चलेंगी. ये सभी रोडवेज बसें बीएस- 6 मॉडल की हैं. नई बसें मिलने से बंद और प्रभावित रूटों पर सेवाएं बहाल हो जाएंगी. वर्तमान में डिपो में 132 बसें हैं. 6 नई बसें आने से इनकी संख्या बढ़कर 138 हो गई है. इससे यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी.
हालांकि, निदेशालय से डिपो को 8 बसें मिलनी थीं, जिनमें से 6 आ चुकी हैं और 2 बसें भी जल्द आने की उम्मीद है. इन बसों की लंबे समय से मांग की जा रही थी. बड़ी संख्या में लोग इन जगहों पर जाते हैं. मगर बसें न मिलने के कारण लोग काफी परेशान थे. अब लोगों की समस्या भी दूर हो चुकी है.
ये रहेगा समय सारणी
रेवाड़ी से वृन्दावन
- रेवाड़ी से सुबह 8:00 बजे
- वृंदावन से दोपहर 12:20 बजे
रेवाड़ी से श्री खाटूश्याम
- रेवाड़ी से दोपहर 12:20 बजे
- खाटूश्याम से शाम 5:00 बजे
रेवाड़ी से बल्लभगढ़
- रेवाड़ी से सुबह 7:30 बजे
- बल्लभगढ़ से सुबह 10:30 बजे
रेवाड़ी से चण्डीगढ़ वाया बावल
- रेवाड़ी से सुबह 6:50 बजे
- बावल से सुबह 7:30 बजे
- चण्डीगढ़ से रेवाड़ी शाम 5:00 बजे
रेवाड़ी- बावल- दिल्ली- जयपुर
- रेवाड़ी से सुबह 6:30 बजे
- बावल से सुबह 7:00बजे
- दिल्ली से सुबह 9:20बजे
- जयपुर से रेवाड़ी दोपहर 3:40 बजे
रेवाड़ी से रोहतक
- रेवाड़ी से शाम 5:10बजे
- रोहतक से रात 10:00 बजे
रेवाड़ी से किशनगढ़
- रेवाड़ी से सुबह 7:30बजे
- किशनगढ़ से सुबह 8:00 बजे