पंचकूला | हरियाणा की मनोहर सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में सड़क कनेक्टिविटी के साथ- साथ रेल यातायात सुविधा भी मजबूत करने की दिशा में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने एक और नई रेलवे लाइन बिछाने को अपनी मंजूरी प्रदान की है. सरकार के इस फैसले से हरियाणा की हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र से सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी.
पंचकूला से हिमाचल के बद्दी तक बिछेगी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन
हरियाणा के पंचकूला स्थित चंडी मंदिर से लेकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी तक नई ब्राड गेज रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. हरियाणा सरकार ने इस परियोजना को अपनी मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार को वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस के लिए भेजने का निर्णय लिया है. नई ब्राड गेज रेलवे लाइन के निर्माण से रेलवे द्वारा पंचकूला से हिमाचल प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बीच माल की ढुलाई में आसानी होगी.
बता दें कि सीएम मनोहर लाल शनिवार को स्टेट बोर्ड फार वाइल्ड लाइफ की सातवीं बैठक में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण करते हुए विकास- योजनाओं को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का बद्दी प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया है और यहां बहुत सी बड़ी कंपनियों के प्लांट है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बद्दी तक नई ब्राड गेज रेलवे लाइन के निर्माण से एक तो माल ढुलाई में आसानी होगी तो वहीं दूसरी ओर इससे क्षेत्र में अधिक विकास के अवसर पैदा होंगे, जिससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे. वहीं, इस रेलवे लाइन के निर्माण से लोगों को बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया तक यातायात की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!