हरियाणा: अब किसी भी परीक्षा में सवाल नहीं होंगे रिपीट, एजेंसी तैयार कर रही ख़ास सॉफ्टवेयर

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भविष्य में कराई जाने वाली सभी परीक्षाओं में सवाल रिपीट नहीं होगे. इसके लिए पेपर बनाने वाली एजेंसी एक ख़ास सॉफ्टवेयर तैयार रही है, जिसके द्वारा पेपर बनने के बाद सवालों को रीचेक किया जाएगा. सॉफ्टवेयर से यह ज्ञात हो जाएगा कि कोई सवाल रिपीट तो नहीं है. पिछले दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी ग्रुप 56 व 57 के लिए लिखित परीक्षा ली थी, इसमें एक ग्रुप के एग्जाम में काफी सवाल रिपीट हो गए थे. ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर जमकर हमला बोला था.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Haryana Staff Selection Commission HSSC

किसी भी सूरत में सवाल नहीं होने चाहिए रिपीट

अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर बनाने वाली कंपनी को दो टूक जवाब दिया है कि किसी भी सूरत में कोई सवाल रिपीट नहीं होना चाहिए, यही नहीं कोई सवाल पेपर में ऐसा भी नहीं आना चाहिए जो किसी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है. इस बात का एजेंसी अब आगे से पूरा ख्याल रखेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

एजेंसी द्वारा बनाया जाएगा सॉफ्टवेयर

जिस एजेंसी ने पहले पेपर तैयार किया था, आयोग ने उस एजेंसी को नोटिस भी जारी किया था. एजेंसी के अधिकारियों ने पंचकूला ऑफिस में इसके लिए खेद जताया था. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आगे होने वाली अब किसी भी परीक्षा में सवाल रिपीट नहीं होंगे. पेपर बनाने वाली एजेंसी एक सॉफ्टवेयर बनाएगी जो जाँच करेगी कि कोई प्रश्न रिपीट तो नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit