1 अक्टूबर से देशभर में हुए ये 9 छोटे- बड़े बदलाव, जानें आमजन पर क्या रहेगा इनका असर

नई दिल्ली | आज यानि 1 अक्टूबर महीने की शुरुआत के पहले ही दिन कई छोटे- बड़े बदलाव देखने को मिलें हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं इंटरनेशनल क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा. आइए विस्तार से जानते हैं, इन बदलावों के बारे में…

Change

कमर्शियल सिलेंडर महंगा

आज से LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. तेल विपणन कंपनियों ने इसके रेट में 209 रूपए का इजाफा कर दिया है. जिसके बाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1731.50 रूपए हो गई है. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1684, चेन्नई में 1898 और कोलकाता में 1839.50 रूपए हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर का दाम स्थिर बना हुआ है.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा महंगा

1 अक्टूबर यानी आज से इंटरनेशनल क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करना महंगा हो गया है. इस पर 20 फीसदी टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स यानी TCS लगेगा. इस बार के बजट में TCS को 5% से बढ़ाकर 20% किया गया था. अब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का भारत से बाहर इस्तेमाल लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम यानी LRS के तहत आ गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

एक वित्तीय वर्ष में इंटरनेशनल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 7 लाख रुपए तक खर्च करने पर 20% TCS नहीं लगेगा लेकिन यदि कोई विदेश यात्रा पर एक वित्त वर्ष में 8 लाख रुपए का कार्ड पेमेंट करता है तो उसे पूरी रकम पर 20% यानी 1.6 लाख रुपए TDS चुकाना होगा. 7 लाख से 1 रुपए भी ज्यादा खर्च होने की स्थिति में पूरी रकम TCS के दायरे में आएगी.

पोस्ट ऑफिस RD पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

केंद्र सरकार ने अक्टूबर- दिसंबर के लिए पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरों में 0.2 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. अब 5 साल की RD पर ब्याज दरें 6.5% से बढ़ाकर 6.7% कर दी गई है. अन्य सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें जुलाई- सितंबर की तरह ही रखी गई हैं. सबसे ज्यादा 8.2% ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) योजना पर मिल रहा है.

बर्थ सर्टिफिकेट से होंगे ये काम

1 अक्टूबर से दस्तावेज सत्यापन में बर्थ सर्टिफिकेट की वैल्यू बढ़ गई है. नए नियम के तहत, बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल स्कूल में दाखिला, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, सरकारी नौकरी, विवाह रजिस्ट्रेशन और आधार तथा पासपोर्ट बनवाने सहित कई जगहों पर सिंगल डाक्यूमेंट के तौर पर किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

आनलाइन गेमिंग पर 28% GST

आज से आनलाइन गेम खेलना महंगा हो गया है. आनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और केसिनो पर 28% जीएसटी लागू होगा. इससे पहले ज्यादातर गेमों पर 18% GST लगता था.

TATA के कमर्शियल व्हीकल होंगे महंगे

आज से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कमर्शियल वाहनों के अलग- अलग मॉडल और वैरिएंट्स के रेट में औसतन 3% की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.

Hero की ये बाईक हुई महंगी

1 अक्टूबर से हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR के रेट में 7 हजार रुपए का इजाफा हो रहा है. जिसके बाद, इसकी एक्स शोरूम कीमत बढ़कर 1,79,900 रूपए हो गई है. आप 3 हजार रुपए की टोकन मनी देकर इस बाइक की एडवांस बुकिंग का लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना के लिए आधार हुआ अनिवार्य

1 अक्टूबर से छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. PPF, सुकन्या और पोस्ट ऑफिस स्कीम आदि में आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करना अनिवार्य होगा. आप बैंक या पोस्ट आफिस जाकर इस काम को पूरा कर सकते हैं. यदि ऐसा नहीं किया तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

देश में ही होगा गाड़ियों का क्रेश टेस्ट

1 अक्टूबर से अपने देश में ही वाहनों का क्रेश टेस्ट होगा. यहां भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तय नॉर्म्स पर एजेंसी कारों का क्रेश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देगी. इस टेस्ट में कारों को 0-5 स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी. 0 स्टार का मतलब असुरक्षित और 5 स्टार का मतलब पुरी तरह से सुरक्षित माना जाता है.

क्रैश टेस्ट के पैरामीटर

  • BNCAP क्रैश टेस्ट में कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP), चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीस (SAT) के आधार पर सेफ्टी रेटिंग देगा.
  • एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) रेटिंग में ये देखा जाता है कि जब कार सामने और साइड की तरफ से टकराती है, तब इसमें बैठने वाले पैंसेजर और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहे.
  • चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) रेटिंग से ये देखा जाता है कि कार में सामने और साइड से टक्कर होने पर इसमें बैठने वाले बच्चे कितने सुरक्षित रहे.
  • सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी (SAT) किस लेवल की है. यानि सरकार के नियमानुसार, कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं या नहीं और वे हादसे के समय सही से काम करते हैं या नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit