चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में अब कोई बड़ा फेरबदल आने वाले दिनों में नहीं देखने को मिलेगा. फिलहाल, अब बरसात की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में अब लोगों को गर्मी का एहसास उतना ज्यादा नहीं होगा. साथ ही, तापमान में भी कमी आएगी. कुल मिलाकर अब तापमान कम होने लगेगा और सर्दियों की शुरुआत होने लग जाएगी.
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में 7 अक्टूबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बरसात की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. तापमान में कमी देखने को मिलेगी. साथ ही, अब आने वाले दिनों में ठंड पैर पसारने लगेगी. गुलाबी ठंड का दौर जारी रहेगा.
किसानों के लिए राहत खबर
दूसरी तरफ अनाज मंडियों में अब बाजरा और धान की आवक तेज हो चुकी है. मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. अगर अब बरसात होती है तो काफी नुकसान हो सकता है. हरियाणा की अनाज मंडियों में बड़े पैमाने पर खरीद और आवक हो रही है. मंडियों में बाजरा का ढेर लगा हुआ है.
हरियाणा में धान की ऐसी है स्थिति
धान की फसल भी अब पककर तैयार हो रही है. मौजूदा मौसम प्रणाली धान की फसल के लिए उपयुक्त है. बरसात की आवश्यकता तो है मगर उतनी ज्यादा नहीं है. हल्की सिंचाई से काम चल सकता है. अगर अब ऐसे समय में तेज बरसात होती है तो किसानों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है. मगर ताजा पूर्वानुमान ने किसानों को राहत प्रदान करने का काम किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!