चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने पत्रकारों को 10 लाख रूपए तक के बीमा की बड़ी सौगात दी है. बीमा प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा जिससे प्रदेशभर के सैकड़ों पत्रकारों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, सरकार की ओर से जल्द 60 साल से ज्यादा उम्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पैंशन राशि में भी इजाफा हो सकता है. इस समय प्रदेशभर में करीब 176 पत्रकारों को पैंशन दी जा रही है. इन्हें हर महीने 10 हजार रुपए की पैंशन राशि दी जा रही है.
बता दें कि सीएम मनोहर लाल द्वारा 22 अक्तूबर 2018 को मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बीमा योजना लागू करने की घोषणा की गई थी. इसके तहत, 60 साल से कम आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 5 लाख रुपए के बीमा का प्रीमियम सरकार की ओर से वहन किया जाता था जबकि 10 लाख रुपए तक के बीमा कवर के लिए दो तिहाई प्रीमियम मीडियाकर्मी वहन करते थे और शेष सरकार द्वारा वहन किया जाता था लेकिन अब 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए पत्रकारों को कोई राशि नहीं देनी होगी और सारा प्रीमियम सरकार की ओर से वहन किया जाएगा.
इसी तरह 20 लाख रुपए तक के बीमा कवर के लिए पात्र पत्रकारों को आधा प्रीमियम देना होगा जबकि आधा सरकार की ओर से दिया जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री की इस नई घोषणा के बाद पत्रकारों को 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा.
ये सुविधाएं भी उपलब्ध
पत्रकार पैंशन योजना के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, पत्रकारों को 20 साल का अनुभव तथा 5 साल की अवधि के लिए हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है. इसके साथ ही, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में आवासीय सुविधा के लिए डेढ़ प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वोल्वो सहित प्रदेश परिवहन की सभी बसों में हर साल 4 हजार किलोमीटर फ्री सफर की सुविधा भी दी जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!