इस कंपनी के शेयरों ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार, 6 महीनों में पैसा हुआ डबल

बिजनेस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयरों के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसकी पिछले एक साल में काफी चर्चा हुई है. आप भी सच में पड़ गए होंगे, हम रेलवे विकास निगम कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से अपने पोजीशनल निवेशको के पैसों को महज 6 महीना के अंदर ही डबल कर दिया गया. हर किसी निवेशक को इस प्रकार की कंपनी की ही निवेश के लिए आवश्यकता होती है. अब एक बार फिर से रेल विकास निगम के पोजीशनल निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

Share Market 3

बता दे कि कंपनी को हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से 1000 करोड रुपए से ज्यादा का आर्डर मिला है. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

इस कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी

रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) की तरफ से शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया गया कि उन्हें हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की तरफ से 1097 करोड़ रुपये से ज्यादा का काम मिला है. कंपनी की तरफ से सबसे कम रुपए की बोली लगाई गई थी, रेल विकास निगम को यह काम अगले 24 महीना के अंदर पूरा करके देना होगा. किसी भी कंपनी के लिहाज से देखा जाए तो यह एक बेहद बड़ा ऑर्डर है.

रेल विकास निगम को इससे पहले भी इस प्रकार के कई बड़े आर्डर मिल चुके हैं. शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 2% की तेजी देखने को मिली थी. जिसके बाद, शेयर की कीमतें 169 रुपए को पार कर गई थी.

6 महीनों में निवेशकों के शेयर को किया डबल

यदि पिछले 1 साल की बात की जाए, तो शेयर की कीमतों में तकरीबन 371 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीनों में इस कंपनी ने अपने निवेशको के निवेश को डबल कर दिया है. निवेशकों के लिहाज से यह काफी अच्छी खबर है कि रेल विकास निगम के शेयरों में पिछले एक महीने में 22% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की तरफ से अपने योग्य निवेशको को 2 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड भी दिया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit