दिल्ली- जैसलमेर के बीच जल्द दौड़ेगी एक नई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन, ये रहेगा शेड्यूल

नई दिल्ली | रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने दिल्ली- जैसलमेर के बीच ट्रेन नंबर 14553- 54 के संचालन का निर्णय लिया है. बता दें कि पहले दिल्ली- जैसलमेर के बीच शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होती थी, जिसका बाद में नाम बदलकर रुणिचा एक्सप्रेस रख दिया गया था.

Indian Railway

कोविड काल में हो गई थी बंद

बता दें कि कोरोना काल के दौरान इस ट्रेन के संचालन पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, कोरोना के दौरान बंद की गई ज्यादातर ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतार दिया गया था लेकिन इस ट्रेन के संचालन का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था और लगातार इसके चलाने की मांग भी उठाई जा रही थी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ये रहेगा शेड्यूल

यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने दिल्ली- जैसलमेर- दिल्ली ट्रेन नंबर 14553- 54 के नंबर से सप्ताह में तीन बार चलाने का निर्णय लिया है. जारी सूचना के अनुसार यह ट्रेन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 9.35 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन अलसुबह 2.30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से रात 7 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.05 पर दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

पटौदी में ठहराव की मांग

बता दें कि पहले इस ट्रेन का गुरुग्राम के पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता था लेकिन अब रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का ठहराव नहीं दिया गया है. दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष जोगेंद्र चौहान ने डीआरएम से मिलकर मांग की है कि इस ट्रेन का ठहराव पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर भी दिया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit