कल से शुरू होगी कर्मचारी चयन आयोग की SI परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की SI भर्ती (दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ) में जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके लिए एक जरूरी खबर है. पूरे देश से लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन भेजा है. आपको बता दें कि इन पदों के लिए परीक्षा आज यानि 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. वैसे, यह परीक्षा 5 अक्टूबर तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

EXAM CENTER

परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही विभिन्न रीजनल वेबसाइटों पर जारी कर दिए गये है. एसएससी SI परीक्षा एडमिट पर कुछ निर्देश दिए गए हैं, सभी अभ्यर्थी इन्हें ध्यान से पढ़ें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए.

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख़ास ध्यान

  1. परीक्षा के लिए उम्मीदवार को एक मूल फोटो पहचान पत्र ले जाना चाहिए जिसमें जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) एक ही जन्म तिथि हो, जैसा कि एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है.
  2. अगर फोटो पहचान पत्र में एक ही जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) नहीं है, तो उम्मीदवार को अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में एक अतिरिक्त ओरिजिनल आइडेंटी कार्ड जरूर लेकर जाना चाहिए.
  3. एडमिट कार्ड और फोटो आईडी/ जन्म तिथि के लिए लाए गए प्रमाण पत्र में यदि जन्म तिथि मैच नहीं होती है तो उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
  4. सभी उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट आने तक एडमिट कार्ड को अपने पास रखें ऐसा इसलिए क्योंकि इसके गायब होने पर दोबारा रोल नंबर नही दिया जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit