हरियाणा के कैथल डिपो से बरेली, पुष्कर और बीकानेर के लिए दौड़ेगी रोड़वेज बसें, यहां देखें समय- सारिणी

कैथल | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. रोडवेज के बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही है, जिन्हें आसपास के राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कैथल डिपो से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है.

fotojet 7

हरियाणा रोडवेज डिपो कैथल ने 1 अक्टूबर से राजस्थान के पुष्कर व बीकानेर तथा उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है. बता दें कि कैथल डिपो के बेड़े में साल 2022 से अब तक 80 से ज्यादा नई बसें शामिल हो चुकी है. वहीं, इन रूटों पर सीधी बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने रोड़वेज विभाग का धन्यवाद किया है.

कैथल से बीकानेर

वाया हिसार, सरदारशहर

  • कैथल से सुबह 08.20 बजे
  • हिसार से सुबह 11.20 बजे
  • बीकानेर से कैथल सुबह 06.40 बजे

कैथल से पुष्कर

वाया करनाल, दिल्ली, जयपुर

  • कैथल से सुबह 05.00 बजे
  • दिल्ली से सुबह 09.30 बजे
  • पुष्कर से कैथल सुबह 03.00 बजे
  • जयपुर से सुबह 06.30 बजे

कैथल से बरेली

वाया यमुनानगर, सहारनपुर

  • कैथल से सुबह 09.00 बजे
  • बरेली से कैथल सुबह 04.00 बजे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit