नई दिल्ली, Gold Rate | यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. काफी लंबे समय के बाद आज गोल्ड की कीमतों में इतनी गिरावट दर्ज की गई है.
सोने की कीमतें 56,600 रुपये के करीब आ गई है. इसके अलावा, आज चांदी की कीमतों में भी 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद, 1 किलो चांदी की कीमत 66,000 रुपये के लेवल पर आ गई है.
गोल्ड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर
6 मई 2023 को एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. आज एमसीएक्स पर सोने का भाव 56,691 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. इस हिसाब से देखा जाए तो इस दौरान सोने की कीमतों में तकरीबन 5,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में भी लगातार सोने की कीमतों में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अमेरिकी गोल्ड का भाव भी 0.39 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 1820.60 डॉलर प्रति उसके लेवल पर है.
अमेरिका में भी कम हो रही सोना और चांदी की कीमतें
इसी प्रकार यदि चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो उसमें भी 0.29 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अमेरिका में लगातार ऊंची ब्याज दरों की वजह से चिंताएं बढ़ी हुई है. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स 10 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. इसका प्रभाव सोने की कीमतों पर भी साफ देखने को मिल सकता है. यदि आप भी इन दिनों गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास एक शानदार अवसर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!