हरियाणा में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आया भूकंप, आज इस जिले में हिल उठी धरती

सोनीपत | हरियाणा में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप से धरती कांपी है. रोहतक के बाद आज सोनीपत में 2.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 11:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. धरती के नीचे 8 km हलचल दर्ज की गई है.

EARTHQUEAK BHUKAMP

हरियाणा में एक दिन पहले ही रोहतक में भूकंप के झटके लोग महसूस कर चुके हैं. 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में धरती कांप उठी थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 Km पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा. धरती के 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

हरियाणा में भूकंप आने की वजह

उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है. जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चलती रहती है. इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है, जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit