बहादुरगढ़ की किसान की बेटी पायल ने कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 5 साल पहले शुरू किया था अभ्यास

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले के उपखंड बहादुरगढ़ के एक किसान की बेटी ने ऑल इंडिया जूनियर कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. पायल ने माइनस 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इतना ही नहीं, पायल दलाल का चयन नवंबर में कजाकिस्तान में होने वाली एशियन कराटे चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है.

Payal Dalal Weightlifter Player

चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया जूनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के माइनस 59 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए बहादुरगढ़ की बेटी पायल दलाल ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है. पायल दलाल का चयन 6 से 8 नवंबर तक कजाकिस्तान में होने वाली एशियन कराटे चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इन्हें दिया जीत का श्रेय

पायल दलाल बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव की रहने वाली हैं. वह गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. पांच साल पहले बहादुरगढ़ में कराटे टेम्पल अकादमी में कराटे का अभ्यास शुरू किया था. इससे पहले भी पायल दलाल (Payal Dalal) नेशनल गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं.

पायल के पिता एक किसान हैं और उनकी माँ एक गृहिणी हैं. पायल के कोच ईशांत राठी ने बताया कि पायल शुरू से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही है और एक दिन वह ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का नाम जरूर रोशन करेगी. पायल ने अपनी जीत का श्रेय कोच ईशांत राठी, पिता और मां को दे दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit