चंडीगढ़ | शिमला में आखिरकार 84 दिन बाद रेल सेवा शुरू हो गई है. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने विश्व धरोहर कालका- शिमला रूट पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है. फिलहाल, अभी इस ट्रैक पर 5 ट्रेनें चल रही हैं. पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान दो अतिरिक्त विशेष हॉलिडे ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेनें शुरू होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली है.
लोग लंबे समय से विश्व धरोहर ट्रैक के जीर्णोद्धार का इंतजार कर रहे थे. खासकर पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में पर्यटक ट्रेन से शिमला पहुंचते हैं. इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
कालका से शिमला ट्रेन की ये है समय सारणी
कालका से पहली ट्रेन सुबह 4 बजे रवाना होगी, जो 9.20 बजे शिमला पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन कालका से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और 9.50 बजे शिमला पहुंचेगी. तीसरी शिवालिक ट्रेन सुबह 5.30 बजे कालका से रवाना होगी और 10.15 बजे यात्रियों को शिमला उतारेगी।.
चौथी ट्रेन कालका से सुबह 6 बजे रवाना होगी और 11.05 बजे शिमला पहुंचेगी. पांचवीं हिमालयन क्वीन ट्रेन कालका से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी, जो शाम 5.20 बजे शिमला पहुंचेगी. इस रूट पर रोजाना एक ही टाइम टेबल पर ट्रेनों की आवाजाही होगी. आज भी ट्रेनें इसी टाइम टेबल के हिसाब से चल रही हैं.
शिमला से कालका वापसी का टाइम टेबल
इसी तरह शिमला से पहली ट्रेन हिमालय क्वीन ट्रेन सुबह 10.35 बजे कालका के लिए रवाना होगी, जो दोपहर 2.10 बजे कालका पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन शिमला से दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी और रात 8.10 बजे कालका पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन शिमला से शाम 4.25 बजे रवाना होगी और रात 9.35 बजे कालका पहुंचेगी. चौथी शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन शिमला से शाम 5.40 बजे चलेगी और रात 10.25 बजे कालका स्टेशन पहुंचेगी. पांचवीं और आखिरी ट्रेन शिमला से शाम 6.15 बजे रवाना होगी और सुबह 11.20 बजे कालका पहुंचेगी.
अवकाश विशेष ट्रेन का समय
इस ट्रैक पर पहली हॉलिडे स्पेशल ट्रेन सुबह 7 बजे कालका से रवाना होगी, जो दोपहर 12.10 बजे शिमला पहुंचेगी. दूसरी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन कालका से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी, यह ट्रेन शाम 6.10 बजे शिमला स्टेशन पहुंचेगी. शिमला से पहली विशेष हॉलिडे ट्रेन दोपहर 3.50 बजे कालका के लिए रवाना होगी और रात 9.10 बजे कालका पहुंचेगी. दूसरी हॉलिडे स्पेशल ट्रेन शिमला से 9.25 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 3.20 बजे कालका पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!