नई दिल्ली | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन पर रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों का इसी महीने से संचालन शुरू हो रहा है.
फिरोजपुर कैंट- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04662 फिरोजपुर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04661 नई दिल्ली- फिरोजपुर कैंट 28 अक्टूबर को नई दिल्ली से शाम 04:55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली इस स्पेशल ट्रेन का रास्ते में फरीदकोट, कोट कपूरा जंक्शन, गंगसर जैतो, बठिण्डा जंक्शन, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल जंक्शन, जींद जंक्शन, पानीपत जंक्शन, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगा.
दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02402 फिरोजपुर कैंट- दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 02401 दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन एक नवंबर को दिल्ली जंक्शन से सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली इस स्पेशल ट्रेन का रास्ते में फरीदकोट, कोट कपूरा जंक्शन, गंगसर जैतो, बठिण्डा जंक्शन, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल जंक्शन, जींद जंक्शन, पानीपत जंक्शन, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव रहेगा.
दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04674 फिरोजपुर- दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04673 दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर कैंट स्पेशन ट्रेन 28 अक्टूबर को दिल्ली जंक्शन से दोपहर साढ़े 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 3 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव
शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली इस स्पेशल ट्रेन का बीच रास्ते में फरीदकोट, कोट कपूरा जंक्शन, गंगसर जैतो, बठिण्डा जंक्शन, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जंक्शन, नाभा, पटियाला, राजपुरा जंक्शन, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगा.
1 नवंबर को इस ट्रेन का संचालन
ट्रेन नंबर 04650 फिरोजपुर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को फिरोजपुर कैंट से सुबह 10:35 बजे रवाना होकर रात साढ़े नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04649 नई दिल्ली- फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को नई दिल्ली से रात 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:15 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन का रास्ते में फरीदकोट, कोट कपूरा जं, गंगसर जैतो, बठिण्डा जं, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल जं, जींद जं, पानीपत जं, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव रहेगा.
फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02404 फिरोजपुर- दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को रात साढ़े 11 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04673 दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 10:45 बजे रवाना होकर रात साढ़े नौ बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली इस स्पेशल ट्रेन का रास्ते में फरीदकोट, कोट कपूरा जं, गंगसर जैतो, बठिण्डा जं, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं, नाभा, पटियाला, राजपुरा जं, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत जं, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगा.
ट्रेन नंबर 04680 फिरोजपुर- दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन एक नवंबर को फिरोजपुर कैंट से रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04679 दिल्ली जंक्शन- फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को दिल्ली से रात 10:45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात साढ़े नौ बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.
शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में फरीदकोट, कोट कपूरा जं, गंगसर जैतो, बठिण्डा जं, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं, नाभा, पटियाला, राजपुरा जं, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत जं, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
दिल्ली जंक्शन- फाजिल्का स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04670 फाजिल्का- दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर और 3 नवंबर को फाजिल्का से सुबह 9 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम साढ़े 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04669 दिल्ली- जंक्शन फाजिल्का स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर और 3 नवंबर को दिल्ली से रात सवा 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे फाजिल्का पहुंचेगी.
शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली इस स्पेशल ट्रेन का रास्ते में लाधूका, जलालाबाद, गुरु हरसहाय, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा, जगराओं, मुल्लांपुर, लुधियाना, अम्बाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!