Air India अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दे रहा खास ऑफर, इस दिन तक किराए पर मिलेगी भारी छूट

नई दिल्ली | Air India ने अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. एयर इंडिया ने इंडिया सेल की शुरुआत की है. जिसमें लोग भारत और अमेरिका के बीच कम किराए पर सफर कर सकते हैं. इकोनॉमी क्लास और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में यात्रियों को छूट मिल रही है. आफर सीमित समय के लिए है.

FLIGHT AIR INDIA

अक्टूबर तक है बुकिंग का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर इंडिया के प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को यह ऑफर बेंगलुरु- सैन फ्रांसिस्को, मुंबई- सैन फ्रांसिस्को और मुंबई- न्यूयॉर्क पर मिल रहा है. यह ऑफर केवल 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक यात्रियों के लिए खुला है, जिसमें आप 1 अक्टूबर से 15 दिसंबर 2023 के बीच किराए पर छूट पा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

इतना लगेगा खर्च

एयर इंडिया ने कहा कि इकोनॉमी क्लास का एक तरफ का किराया 42,999 रुपये है और राउंड ट्रिप का किराया 52,999 रुपये होगा. इसी तरह प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में यात्रियों के लिए एक तरफ का किराया 79,999 रुपये है और राउंड ट्रिप का किराया 1,09,999 रुपये होगा. यात्री जितना जल्दी हो सके अपनी टिकट बुक करा लें.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

इन शहरों से भरेगी उड़ान

एयर इंडिया हर सप्ताह में बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली से अमेरिका के पांच शहरों में उड़ान भरती है. न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, न्यू जर्सी, सैन फ्रांसिस्को के लिए 47 नॉनस्टॉप उड़ाने संचालित होती हैं. फिलहाल यह ऑफर मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली से जाने वाले यात्राओं के लिए ही उपलब्ध है.

ऐसे मिलेगी टिकट

यात्रा के लिए सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. अलग- अलग टैक्स के कारण कुछ शहरों में किराए में थोड़ा अंतर हो सकता है. आप टिकट एयर इंडिया की वेबसाइट यार ट्रैवलर एजेंट से बुक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit