उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात, अब गैस सिलेंडर पर मिलेगी 300 रूपए सब्सिडी

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर केन्द्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी है. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 100 रूपए और सब्सिडी की राहत दी गई है. यानि ऐसे लोगों को अब इस योजना के तहत 200 की जगह 300 रूपए सब्सिडी मिलेगी.

Gas Cylinder

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपए कटौती की घोषणा की गई थी और आज उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 रूपए की गई है. ऐसे में अब उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत सिलेंडर भरवाने पर बहनों को 300 रूपए की सब्सिडी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बता दें कि कि पहले उज्ज्वला स्कीम के तहत लोगों को एक सिलिंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिला करती थी जिसे अब बढ़ाकर 300 रूपए कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य बहनों को धुंए से आजादी दिलाना है. वहीं, इससे पर्यावरण प्रदुषण से भी छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. यह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. इस तरह अब देश की राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गई है. अब तक लाभार्थियों को 703 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिल रहा था.

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का फायदा करोड़ों लोगों को हुआ है. दरअसल भारत में बड़ी आबादी ऐसी थी, जो खाना पकाने के लिए कोयला, लकड़ी, गोबर के उपले आदि ईंधनों का इस्तेमाल करती थी और अभी भी गांवों में इसका इस्तेमाल हो रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसके चलते पर्यावरण प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता था और उसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता था. ऐसे में ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG जैसा स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हो, इसलिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit