अंबाला | भारतीय रेलवे ने अंबाला- दिल्ली ट्रैक को अपग्रेड किया है. जल्द ही दिल्ली- अंबाला ट्रैक पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. अब बसे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर हरी झंडी मिलने का इंतजार है. जिसके बाद, दिल्ली- अंबाला जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इस रूट पर बड़ी संख्या में लोग रोजाना सफर करते हैं.
नया टाइम टेबल होगा जारी
आपको बता दें कि अभी तक रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलती हैं. हालांकि, रेलवे का कहना है कि अलग- अलग ट्रेनों का समय अलग- अलग है लेकिन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के बाद रेलवे नया टाइम टेबल तैयार करेगा. जिसके बाद, बताया जा सकेगा कि कितना समय बचेगा. फिलहाल, प्रक्रिया प्रगति पर है.
अभी लगता है इतना समय
अभी अंबाला से दिल्ली तक 3 से साढ़े 5 घंटे का समय लगता है. कई बार समय 6 घंटे तक भी लग जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है. ऐसे में उम्मीद है कि स्पीड बढ़ने से करीब 30 से 45 मिनट की बचत होगी. साथ ही, यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा. दूसरी तरफ ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे दिल्ली से अंबाला तक के सभी रेलवे फाटकों को भी खत्म कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!