नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे ईडी शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इस मामले में ईडी ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम है. गिरफ़्तारी से पहले ईडी ने संजय सिंह से करीबन 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
फिलहाल, संजय सिंह को उनके आवास के पिछले गेट से बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद, उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया जाएगा. वह रातभर लॉकर में ही रहेंगे. इसके बाद, सुबह मेडिकल जांच कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां संजय सिंह की हिरासत की मांग की जाएगी.
समझें पूरा मामला
संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और कारोबारी दिनेश अरोड़ा को एक्साइज पॉलिसी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी थी. आरोपी दिनेश अरोड़ा को मामले की मुख्य कड़ी माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह (Sanjay Singh) भी मौजूद थे. दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ में बताया था कि संजय सिंह से उनकी पहली मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद, वह मनीष सिसौदिया के संपर्क में आये. यह भी कहना है कि यह दिल्ली चुनाव से पहले आप नेता द्वारा आयोजित एक फंड जुटाने का कार्यक्रम था.
आरोप पत्र के मुताबिक, संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की. इतना ही नहीं उन्होंने सिसौदिया को 32 लाख रुपये का चेक भी सौंपा. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मामला सुलझाया जो उत्पाद शुल्क विभाग के पास लंबित था.
राघव चड्ढा ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित कदम है. अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी हार रही है. इस वजह से वह डरी हुई है. ये बदनाम बीजेपी जल्दबाजी में ऐसा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है. आरोप झूठे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!