Gold Price Today: आज सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, 5 हजार रूपए तक गिरी कीमत; देखें ताजा भाव

नई दिल्ली, Gold Price Today | पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में मची उथल- पुथल की वजह से सोने के भाव पर दबाव नजर आ रहा है. ऐसे में भाव में गिरावट को देखते हुए सोने में निवेश करने का यह बिल्कुल उचित समय हो सकता है. दरअसल, कुछ दिनों बाद ही त्योहारी सीजन का आगाज हो रहा है. हिंदुस्तान में त्योहारी सीजन खासकर दीवाली और धनतेरस पर सोना खरीदने की परम्परा रही है.

gold 2

इन दिनों इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. खासकर अमेरिकी बाजार में दबाव आने से सोने के भाव में गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 0.17 फीसदी गिरकर 1827.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया जबकि इसी साल 6 मई को यह 2,085.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी का भाव 0.48 फीसदी गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सोने के भाव में भारी गिरावट

बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. इसी कारण अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार गिर रहा है लेकिन क्या यह भारतीय गोल्ड निवेशकों के लिए मौका है. बता दे 5 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 61,739 रुपये था जो अब फिसलकर 56 हजार के आसपास पहुंच गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यही नहीं, मई में कारोबार के दौरान अहमदाबाद सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,500 रुपये तक पहुंच थी. ऐसे में सोने का भाव अपने हाई से 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम घट चुका है. वैसे, भाव में गिरावट पिछले चार महीनों के दौरान हुई है.

वहीं, बात हिंदुस्तान की करें तो बुधवार को सोना बेहद सस्ते भाव पर उपलब्ध था. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 56653 रुपये था जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 51894 रुपये दर्ज हुआ था. वहीं, चांदी का रेट 70,000 रुपये किलो के आसपास बना हुआ है. चांदी के भाव में मई महीने में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई थी जिसके बाद रेट 77,280 रुपये तक पहुंच गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit