इस महीने जारी हो सकती है CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, फरवरी महीने में होगी परीक्षा

नई दिल्ली, CBSE Board | 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले एजुअल एग्जाम के लिए शीघ्र ही डेटशीट जारी की जा सकती है.

CBSE

अभी तक बोर्ड की तरफ से तो कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन खबरें आ रही है कि CBSE की ओर से इस महीने के आखिर तक 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेट शीट जारी की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

इस महीने के आखिर तक आ सकता है परीक्षाओं का टाइम टेबल

बोर्ड द्वारा लगभग परीक्षाओं का शेड्यूल 2 महीने पहले बता दिया जाता है. ऐसे में सभी छात्रों को आशा है कि इस महीने के आखिर तक टाइम टेबल आ जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह समय- समय पर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिलती रहे. वर्तमान में बोर्ड का सारा फोकस एलओसी फॉर्म भराने पर है. अभी बोर्ड ने स्कूल हेड्स को कहा है कि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स फॉर्म समय से भरकर जमा कर दें. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बोर्ड टाइम- टेबल जारी करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

बोर्ड ने रिलीज किए सैंपल पेपर

अभी तक परीक्षा के बारे में कोई भी आधिकारिक शेड्यूल नहीं दिया गया है ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी तैयारी पूरी रखें. सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल, 2024 तक होगा. बोर्ड की तरफ से छात्र- छात्राओं के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं. सभी छात्र इन सैंपल पेपर की सहायता से अपनी तैयारी को और अच्छा कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit