नई दिल्ली | यूरोपीय देशों में अपना कहर बरपाने के बाद कोरोना भारत में भी दिन-प्रतिदिन द्रुत गति से फैलता जा रहा है. चूंकि कोरोना से संक्रमित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है और अब इससे होने वाली मौत के आंकड़े भी तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. संक्रमण व इससे होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका 1 लाख 85 हजार लोगों की मौत के साथ पहले नम्बर पर है. जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहाँ कोविड 19 के कारण अब तक 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं.
भारत मेक्सिको को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है क्योंकि मेक्सिको में 62594 लोग कोरोना महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि दूसरी ओर, अब भारत में इससे मरने वालों की संख्या 62635 गई है, जो मेक्सिको से अधिक है. भारत में जून से लॉकडाउन में रियायतें मिलने के बाद तथा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से कोरोना के नए केस और इससे होने वाली मौतों की संख्या में द्रुत गति से वृद्धि दर्ज हुई है. भारत में मई में जहां प्रति दस लाख जनसंख्या पर इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 थी, वहीं अब यह 45 तक पहुंच गई है. इसी तरह प्रति 10 लाख की आबादी पर अब कोरोना के केस भी 2554 हो गए हैं.
मई में जब देश मे 182143 कोरोना केस थे तो मौत का आंकड़ा 193 था. अब कुल मरीजों की संख्या 34,57720 है तो मौतों की 62635 हो गई है. हालांकि अब दुनिया के अधिकतर देशों में इसको लेकर हर्ड इम्युनिटी विकसित हो रही है. जिससे अब सभी देशों में कोरोना के नए केसों और मौतों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं भारत में अब तक 4 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!