अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में सड़कों की मरम्मत के लिए 44 करोड़ रूपए का बजट मंजूर किया गया है. गृहमंत्री अनिल विज के प्रयासों से इन सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा. बता दे नगर परिषद के माध्यम से 240 सड़कों, गलियों एवं अन्य छोटे- बड़े मरम्मत कार्य किए जाएंगे जिससे अंबाला कैंट के लोगों का आवागमन सरल हो सकेगा.
इससे पहले नगर परिषद द्वारा अलग से सड़कों की मरम्मत के लिए 19 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है. इस राशि को भी अनिल विज ने ही मंजूर करवाया था यानि कुल मिलाकर 63 करोड़ रूपए की लागत से अंबाला कैंट की सड़कें चकाचक होंगी. गृहमंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा है कि टेंडर एवं अन्य प्रक्रिया को नप अधिकारी जल्द पूरा करें ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके.
सभी छोटी- बड़ी सड़कें होंगी चकाचक
44 करोड़ रुपए की राशि से छावनी के सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत होगी, जिनमें मुख्य सड़कों से लेकर छोटी- बड़ी गलियां भी शामिल हैं. वहीं, 19 करोड़ की लागत से सदर और अन्य क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत होगी. नगर परिषद द्वारा जिन सड़कों की मरम्मत के टेंडर जारी किए गए हैं उनमें सदर क्षेत्र की सड़कों में आउटर लार्जर रोड़, विभिन्न क्रास रोड़, हिल रोड़, शास्त्री कालोनी एवं अन्य सड़कें शामिल हैं. इसके अलावा रामगढ़ माजरा से बोह रोड़, इंदिरा पार्क पुलिया से विजय रतन चौक तक रोड़, कलरहेड़ी से टुंडला तक रोड़ सहित अन्य कई रोड़ की मरम्मत शामिल है.
12 क्रॉस रोड़ का बनाया जाएगा हिस्सा
इसके अलावा, गुडगुडिया नाले से ग्वाल मंडी तक 12 क्रास रोड़ का हिस्सा भी नया बनाया जाएगा. इस कार्य के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए राशि की मंजूरी मिल चुकी है और इसके टेंडर भी नगर परिषद द्वारा लगा दिए गए हैं. विज के प्रयासों से अब यहां पहले से अधिक चौड़ी सड़क वाहनों के लिए उपलब्ध रहेगी.
वहीं, PWD द्वारा भी 25 करोड़ रुपए की लागत से 18 सड़कों के टेंडर जारी किए गए हैं. इस राशि को टांगरी बांध रोड़ को चौड़ा एवं मरम्मत के अलावा तोपखाना- पंजोखरा साहिब रोड़, गरनाला- बरनाला रोड़, नारायणगढ़- गरनाला रोड आदि की मरम्मत कार्य पर खर्च किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!