अंबाला | हरियाणा के जिला अंबाला के लोगों को अब जाम से मुक्ति मिलने वाली है. करीब 18.37 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई मल्टीलेवल पार्किंग को चलाने के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है. 77.76 लाख रुपये का यह टेंडर नोटिस जारी किया गया है. यह टेंडर 03 नवंबर को खुलेगा. 2 साल के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. इस प्रकार टेंडर का आरक्षित मूल्य 3 लाख 42 हजार रुपये प्रति माह तय किया गया है.
फिलहाल, अब बोली में जो ज्यादा रेट कोट करेगा, उसे टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा. जिस भी कंपनी को मल्टीलेवल पार्किंग चलाने का ठेका दिया जाएगा, उसे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए पास बनाना होगा. पास अनुबंध धारक को दोपहिया वाहन चालकों के लिए 250 रुपये प्रति माह और चार पहिया वाहन चालकों के लिए 800 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा.
इतना लगेगा शुल्क
इसी तरह 6 घंटे तक वाहन पार्क करने के लिए 10 रुपये और 6 से 24 घंटे तक पार्किंग के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए 20 रुपये निर्धारित किए गए हैं. चार पहिया और तीन पहिया वाहन चालकों को छह घंटे की पार्किंग के लिए 20 रुपये और 24 घंटे से अधिक के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, अभी तक पार्किंग में लिफ्ट नहीं लगाई जा सकी है.
अगस्त 2017 से चल रही योजना अब होगी साकार
सदर क्षेत्र में स्थानीय बस स्टैंड के पास 18.37 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है. इस पार्किंग के निर्माण की योजना अगस्त 2017 में बनाई गई थी. यह जिले की पहली ऐसी पार्किंग है जो तीन मंजिला बनाई गई है. पार्किंग में 600 कारों और 300 दोपहिया वाहनों को रखा जा सकता है. मल्टी लेवल पार्किंग 700 फीट लंबी और 60 फीट चौड़ी बनाई गई है. इसका रैंप 8 मीटर चौड़ा है. वाहनों के प्रवेश के लिए पहला रूट विजय रतन चौक के पास से और दूसरा रूट पुराने स्थानीय बस स्टैंड से बनाया गया है.
इन स्थानों को मिलेगी जाम से मुक्ति
मल्टीलेवल पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की योजना से इन बाजारों में जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी. अंबाला कैंट का राय मार्केट, रेलवे रोड, सदर बाजार, पुराना सदर बाजार, हलवाई बाजार, स्क्रैप मार्केट, निकोलसन रोड, बजाजा बाजार, पंसारी बाजार, सराफा बाजार, हिल रोड, उत्तरी बाजार समेत सभी बारह चौराहों पर वाहनों की भीड़ कम हो जाएगी. जिससे बाजारों में हर समय लगने वाले जाम से जनता को राहत मिलेगी.
दिवाली से पहले बाजारों को जाम से मिलेगी मुक्ति
पार्किंग का ठेका जारी होते ही छावनी के बाजारों में भारी वाहनों के अलावा अन्य चार पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा. गुड़गुड़िया नाले के ऊपर बनी इस तीन मंजिला पार्किंग में सभी वाहन पार्क किए जाएंगे. आगे बाजारों में या तो पैदल जाने की व्यवस्था होगी या फिर ई- रिक्शा चलाये जायेंगे, जिसमें प्रति सवारी 10 रुपये किराया लिया जायेगा. इससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा.
साथ ही, परिवहन में होने वाली दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी. विदेशी तर्ज पर बाजारों में भीड़भाड़ को पूरी तरह से कम करने के लिए जल्द ही ऐसी योजना लागू की जाएगी. गृह मंत्री अनिल विज ने 6 मई को सुभाष पार्क में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान इस योजना का खुलासा किया था.
यातायात को नियंत्रित करने के लिए बनाई थी योजना
बता दें कि पहली बार 2007 में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए योजना बनाई गई थी. साल 2007 में अंबाला छावनी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पहली बार योजना बनाई गई थी. इसके तहत, तत्कालीन एसपी अमिताभ ढिल्लो के आदेश पर सड़क बाजारों में पीली पट्टी खींचकर उसके दोनों ओर लाल रंग के भुट्टे रखवाए गए. वाहनों को गांधी मार्केट में खड़ा करने के आदेश दिए गए. इतना ही नहीं, बाजारों में करीब एक से डेढ़ फीट के छोटे- छोटे खंभे लगाए गए ताकि बाएं- दाएं वाहनों का आवागमन होता रहे. इसके बाद, सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!फिलहाल, पार्किंग संचालन के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है. इसे 3 नवंबर को खोला जाएगा. आरक्षित मूल्य 77.76 लाख रुपये तय किया गया है. इससे अधिक भरने वाली फर्म को पार्किंग संचालक का ठेका दिया जाएगा- सतेंद्र सिवाच, एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक