खगोलीय घटनाओं के लिहाज से अक्टूबर का महीना काफी खास, कब लगेगा दूसरा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण

ज्योतिष | अक्टूबर का महीना खगोलीय घटनाओं के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. जैसा कि आपको पता है कि साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से एक सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पहले ही लग चुका है. अब अक्टूबर महीने में दूसरा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगने वाला है. खगोलीय घटनाओं की तरफ से सदा ही मानव जाति को रोमांचित किया जाता है.

grahan

पहले से ही ग्रहण को लेकर कई मिथक और कहानियां प्रचलित थी, अब विज्ञान के विकास के साथ लोग सभी तथ्यों को भी जानने में लग गए हैं. ऐसे में अक्टूबर का महीना इन दो रोमांचक गोलियां घटनाओं की वजह से खगोल प्रेमियों के लिए काफी रोमांचित भरा होने वाला है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा. इस दौरान सूर्य के चारों ओर आग की अंगूठी बनती हुई नजर आएगी. बता दें कि सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब चंद्रमा और सूर्य आमने- सामने आ जाते हैं. जिससे पृथ्वी पर लोगों के लिए सूर्य का पूरा या आंशिक प्रकाश अवरुद्ध हो जाता है. जब चंद्रमा सूर्य से छोटा प्रतीत होता है, तब सूर्य की अधिकांश रोशनी रुक जाती है. इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है. यह सूर्य ग्रहण रात 11:29 मिनट से शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कब है साल 2023 = का अंतिम चंद्र ग्रहण

वहीं, चंद्र ग्रहण की बात की जाए तो 28 अक्टूबर की रात को चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच होती है, तो चंद्रमा के स्तर पर छाया पड़ने की वजह से यह घटना घटित होती है. चंद्र ग्रहण रात को 1:06 मिनट से 2:23 मिनट तक रहने वाला है. अधिकतम ग्रहण के समय चंद्रमा क्षेतिज से 62 डिग्री ऊपर होगा. भारत में अधिकतम ग्रहण रात्रि 1:45 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit