फरीदाबाद के स्कूली बच्चों ने किया कमाल, अब स्मार्ट जूतों से चार्ज होंगे मोबाइल-लैपटाप

फरीदाबाद | मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए स्कूली छात्राओं ने एक नई खोज की है. हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सेक्टर- 21 स्थित श्री राम मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐसे स्मार्ट जूते बनाए हैं, जो चलते- फिरते आसानी से मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकेंगे. स्कूली बच्चों द्वारा किए गए इस आविष्कार को लेकर चौतरफा का तारीफ भी हो रही है.

Samrt Shoe Faridabad Mobile

26 सितंबर को प्रोजेक्ट किया था शुरू

श्रीराम मॉडल स्कूल सेक्टर- 21ए फरीदाबाद की 11जी विज्ञान वर्ग की छात्रा अदिति, 12जी विज्ञान वर्ग की छात्रा वैष्णवी शर्मा और शगुन पंवार ने बताया कि उन्होंने 26 सितंबर को प्रोजेक्ट तैयार करना शुरू किया था, जो शिक्षक नवीन की मदद से 28 सितंबर को पूरा हुआ. उन्होंने बताया कि यह विचार उन्हें सेना में काम करने वाले लोगों, खेतों या ऐसी जगहों पर काम करने वाले लोगों को देखकर आया जहां बिजली आसानी से उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ये है आविष्कार की खासियत

दरअसल, कई बार जब हम बाहर जाते हैं तो हमें बिजली का कोई पोर्ट नहीं मिलता. कई बार हमें ऐसी जगह जाना पड़ता है, जहां रोशनी नहीं होती. इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रोजेक्ट बनाया गया है. ये प्रोजेक्ट जूतों से जुड़ा है. इस प्रोजेक्ट में स्मार्ट जूतों में एक पीजो चिप लगाई गई है, जो चलते समय लगाए गए वजन या दबाव को विद्युत ऊर्जा में बदल देती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इसमें वोल्टेज को बढ़ाने के लिए ब्रिज रेक्टिफायर और वोल्टेज बूस्टर का उपयोग किया गया है. इससे लैपटॉप को भी चार्ज किया जा सकता है. इस चार्जर को वैज्ञानिक तकनीक से बनाया गया है. जब मोबाइल फोन को बैटरी के माध्यम से चार्ज किया जाता है, तो चलते समय मानव शरीर से निकलने वाले इलेक्ट्रॉन चार्ज हो जाएंगे. शरीर में किसी भी प्रकार का करंट का भी खतरा नहीं है.

बच्चों को मिल रही हैं बधाईयाँ

स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अमृता ज्योति ने बच्चों और शिक्षक को बधाई दी. उन्होंने बताया कि बच्चों के इस मॉडल का पेटेंट भी करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसका नाम इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. यह स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि है. हमारे स्कूल के बच्चे मानव रचना कैंपस में बीटेक और बीई के छात्रों के लिए एक घंटे की प्रस्तुति देंगे, जो हमारे लिए गर्व की बात है. दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य और जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने श्रीराम मॉडल स्कूल के बच्चों के बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit