नई दिल्ली | SSC MTS 2023 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक जरुरी खबर है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें बता दें कि जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी होने वाला है. SSC द्वारा MTS के कुल 1,198 पदों, सीबीआईसी और सीबीएन में ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ पदों पर हवलदार के 360 पदों को मिलाकर कुल मिलाकर 1,558 पदों को भरा जाएगा. पूरे देश के विभिन्न केदो पर एक से 14 सितंबर तक एसएससी एमटीएस की परीक्षा आयोजित की गई थी.
17 सितंबर को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई. ऑब्जेक्शन भेजने के लिए उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक का वक्त दिया गया था. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह रोल नंबर/ नाम के जरिये कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
हर वर्ग को लेने होंगे इतने न्यूनतम अंक
मल्टी टास्किंग परीक्षा 2 सत्रो में आयोजित की जाती है ऐसे में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के सत्र- I और साथ ही सत्र- II में न्यूनतम योग्यता अंक की बात करें तो अनरिजर्व कैटेगरी को 30%, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 25% तथा अन्य सभी कैटेगरी को 20% अंक लेने होंगे. एमटीएस भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) में सत्र- I और सत्र- II शामिल होंगे. सत्र I में उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन पहले होगा और सत्र II में प्रदर्शन का मूल्यांकन सिर्फ तभी किया जाएगा जब कोई उम्मीदवार सत्र I में पास होगा.
इस प्रकार चेक कर पाएंगे परीक्षा परिणाम
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर लेटेस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, रिजल्ट का लिंक आपके सामने आ जाएगा.
- आप इसे चेक और डाउनलोड कर पाएंगे.
- आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है.