रोहतक | हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के प्रयासों से श्रद्धालुओं को रोहतक- रींगस स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. उन्होंने बताया कि खाटूश्याम के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने को लेकर उन्होंने 7 घंटे रेल मंत्रालय में बिताए और वहां से सौगात लेकर ही वापस आए हैं.
रोहतक- रींगस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अरविंद शर्मा ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी और आज लोगों को यह खुशखबरी मिली है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रोहतक से रवाना होकर वाया झज्जर, रेवाड़ी, नीम का थाना स्टेशनों से होते हुए रींगस पहुंचेगी. पहले खाटूश्याम के लिए केवल मेला स्पेशल ट्रेन संचालित होती थी लेकिन अब इस ट्रेन का रोजाना संचालन होगा.
24 घंटे में दर्शन करके वापस लौट सकेंगे श्रद्धालु
भाजपा सांसद ने कहा कि इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह रहेगी कि श्रद्धालु उसी दिन खाटूश्याम धाम के दर्शन कर वापस घर लौट सकेंगे. ये ट्रेन रोजाना शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात साढ़े 8 बजे रींगस पहुंच जाएगी. इसके बाद अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे यह ट्रेन वापस रवाना होगी. यानि श्रद्धालु 24 घंटे में बाबा के दर्शन कर घर लौट सकते हैं.
रोहतक को मिले वंदे भारत ट्रेन
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ से जयपुर के बीच सफर करने वाली वंदे भारत ट्रेन वाया रोहतक होकर गुजरे. इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, हिसार इंटरसिटी ट्रेन का सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को भी पूरा किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!