हरियाणा के स्कूलों में होगी ऑफलाइन प्रतियोगिता, बाल दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित

महेंद्रगढ़ | हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा “बाल दिवस 2023” के तहत 11 से 20 अक्टूबर तक जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में किया जाएगा. बाल दिवस- 2023 प्रतियोगिताओं के दौरान नर्सरी से कक्षा 5वीं, 6वीं, 8वीं, 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं तक के बच्चों के चार अलग- अलग समूहों के लिए 19 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

Dance Compition School

जिला बाल कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी

यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय एकल नृत्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल गान, समूह नृत्य, प्रश्नोत्तरी, राष्ट्रीय समूह गान एवं एकांकी नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी 26 से 30 अक्टूबर तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. इन संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. आयोजन की रूपरेखा व स्थान का विवरण मुख्यालय से प्राप्त होने के बाद दिया जायेगा.

प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से किया ये अनुरोध

उन्होंने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दें, ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए बाल भवन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282- 250208 या मोबाइल नंबर 8607213055 व 9416679610 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क करें.

राज्यपाल करेंगे बच्चों को सम्मानित

बता दें कि इन जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा विजेता बच्चों को राज्य स्तर पर स्तर पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

ये प्रतियोगिता हैं शामिल

इनमें पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, कार्ड मेकिंग, दीया व मोमबत्ती सजावट, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, थाली पूजा व कलश सजावट, क्विज, डिक्लेमेशन प्रसंग, फन गेम बॉयज, फन गेम गर्ल्स, फैंसी ड्रेस, सोलो डांस, सोलो क्लासिकल शामिल हैं. नृत्य समूह नृत्य, एकल गीत, समूह राष्ट्रगान, सर्वश्रेष्ठ नाटककार, हिंदी, अंग्रेजी में सुलेख और एकांकी थिएटर नाटक आदि प्रतियोगिताएं होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit