HDFC और BOI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में की कटौती

फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी HSFC बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बैंक की तरफ से ग्राहकों को एक बड़ा झटका देते हुए FD की ब्याज दरों में कमी की गई है. अब एचडीएफसी बैंक में यदि आप FD करवाते हैं, तो आम नागरिकों को 3% से लेकर 7.2% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है.

HDFC Bank

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को आम नागरिकों की तुलना में 0.5% एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा. इससे पहले भी BOI की तरफ से FD की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली है.

HDFC बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

  • 7 से 29 दिन – 3%
  • 30 से 45 दिन – 3.50%
  • 46 से 6 महीने – 4.50%
  • 6 महीने एक दिन से 9 महीने – 5.75%
  • 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 6.00%
  • 1 साल से 15 महीने से कम – 6.60%
  • 15 महीने से 18 महीने से कम – 7.10%
  • 18 महीने से 2 साल 11 महीने से कम – 7.00%
  • 2 साल 11 महीने से 35 महीने – 7.15%
  • 3 साल से 4 साल 7 महीने से कम – 7.00%
  • 4 साल 7 महीने से 55 महीने तक – 7.20%
  • 5 साल – 7.00%
  • 15 साल एक दिन से 10 साल – 7.00%

BOI ने किया ब्याज दरों में बदलाव

बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से भी कुछ समय पहले ही अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया गया था और 2 करोड रुपए से कम समय की अवधि की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. संशोधन के बाद, बैंक की तरफ से 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए 3% से लेकर 7.75% की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है. यदि आप भी बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.

  • 7 से 45 दिन – 3.00%
  • 46 से 179 दिन – 4.50%
  • 180 से 269 दिन – 5.50%
  • 270 दिल से 1 साल से कम – 5.75%
  • 1 साल से 399 दिन – 6.50%
  • 400 दिन – 7.25%
  • 401 दिन से 2 साल से कम – 6.50%
  • 2 साल – 6.80%
  • 2 साल से 3 साल से कम – 6.75%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 6.50%
  • 5 साल से 10 साल – 6.00%
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit