स्पोर्ट्स डेस्क | कल भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया था. वनडे वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत के अलावा भी, यह मुकाबला कई अन्य वजह से काफी खास रहा क्योंकि इस मुकाबले में कई धांसू रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. विराट कोहली ने 116 गेंद पर 85 रनों की पारी खेलते हुए कंगारू टीम को चारों खाने चित कर दिया. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर दो रिकॉर्ड अपने नाम किया.
विराट कोहली ने अपने नाम किए ये दो बड़े रिकॉर्ड
विराट ने अपनी इस पारी से सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. उसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर का वनडे विश्व कप में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कल होने वाले इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड टूटे. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.सबसे पहला रिकॉर्ड तो यही है कि भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 मैच खेले, जिसमें से उसे केवल चार बार ही हार मिली.
यह भारतीय जमीन का धांसू रिकॉर्ड है. दूसरा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम किसी भी वर्ल्ड कप में 1987 से अब तक चेन्नई के मैदान पर पहली बार हारी है, उसने अब तक इस मैदान पर चार में से तीन मैंचो में जीत अपने नाम की.
आईसीसी के वनडे- टी 20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- 2785 – विराट कोहली (64 पारी)
- 2719 – सचिन तेंदुलकर (58)
- 2422 – रोहित शर्मा (64)
- 1707 – युवराज सिंह (62)
- 1671 – सौरव गांगुली (32)
वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (ओपनर को छोड़कर)
- 113 – विराट कोहली
- 112 – कुमार संगकारा
- 109 – रिकी पोंटिंग
- 102 – जैक कैलिस
सबसे कम रनों पर 3 विकेट गंवाकर मैच जीतने वाली टीमें
- 2 रन- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023
- 4 रन- भारत vs जिम्बाब्वे, एडिलेड, 2004
- 4 रन- श्रीलंका vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2009
- 5 रन- श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, ढाका, 1998
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में हाइएस्ट स्कोरर भारतीय
- 117- शिखर धवन, द ओवल, 2019
- 100- अजय जडेजा, द ओवल, 1999
- 97 – केएल राहुल, चेन्नई, 2023