दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डाला, महिला ने मौत से पहले वीडियो किया रिकॉर्ड

सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले में आज एक और नवविवाहिता दहेज रुपी दानव का शिकार हो गई. यह मामला सोनीपत जिले के गांव खेड़ला का बताया जा रहा है.जहा पर दहेज को लेकर एक महिला की हत्या की गई है.मरने से पहले महिला अपने बयान एक विडियो रिकॉर्डिंग में छोड़ कर गई है.पुलिस ने उस विडियो फुटेज को आधार मानते हुए पति,सास, ससुर समेत छह लोगों पर धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

khedla news

लड़की के परिवार वालों से जब इस को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले भी दहेज को लेकर उनकी लड़की के साथ मारपीट होती रहती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग कार की मांग को लेकर उनकी बेटी को बहुत तंग किया करते थे, उसे पीट कर घर से निकाल देते थे. उनके गांव के सरपंच ने बताया कि इस मामले को लेकर 2-3 बार पंचायतें भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम करके उसको अंतिम संस्कार के लिए भेजा जाएगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit