चंडीगढ़ | हरियाणा के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खेत से निकलकर हरियाणा के 50 किसान नई संसद भवन में लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने जा रहें हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सूबे के 50 किसानों को 13 अक्टूबर के दिन लंच का इनविटेशन भेजा है. कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में किसानों का ये प्रतिनिधिमंडल नई संसद भवन का दौरा करेगा.
जेपी दलाल ने कहा कि सूबे के किसानों के लिए ये अभूतपूर्व पल होंगे, जब भोज के दौरान हरियाणा की कृषि विरासत का एक अनोखा उत्सव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में अन्न भंडार के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका हरियाणा देश के कृषि परिदृश्य में अग्रणी रहा है.
उपराष्ट्रपति ने की थी दूध- घी की तारीफ
कृषि मंत्री ने बताया कि 8 अक्टूबर को हिसार कृषि मेले के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन किसानों से मुलाकात की थी और उन्होंने मेले में सम्मानित हुए इन किसानों को संसद भवन में भोज का न्यौता दिया था. उन्होंने इस दौरान हरियाणवी संस्कृति की सराहना करते हुए कहा था कि हरियाणा के दूध, घी, और दही में कुछ तो खास बात है कि जो कोई न कर पावे, वो करके दिखा देते हैं.
संसद भवन का करेंगे भ्रमण
कृषि मंत्री ने कहा कि नए संसद भवन में उपराष्ट्रपति के साथ भोज कार्यक्रम केवल भोज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के किसानों के लिए नीति निर्माताओं के साथ जुड़ने, अपनी अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा करने और एक उज्जवल कृषि भविष्य के लिए सामूहिक रूप से बीज बोने का अवसर भी है.
उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व कार्यक्रम किसानों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का सम्मान करने के साथ- साथ यह भी दर्शाता है कि केंद्र व हरियाणा सरकार की नीतियों के केंद्र बिन्दु कृषि व किसान हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!