हरियाणा के सरकारी अस्पताल में पर्ची कटाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं, इस ऐप से घर बैठे बनाए ओपीडी कार्ड

गुरूग्राम | अब लोगों को दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों की तरह गुरुग्राम के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. हरियाणा सरकार ने इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया है. अब लोग ऐप के जरिए ओपीडी कार्ड बनवा सकते हैं. इस ऐप के जरिए मरीज राज्य के किसी भी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

HOSPITAL

ऐसें करे ऐप का इस्तेमाल

गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के लिए सिविल अस्पताल में आने वाली भीड़ और लंबी लाइनों से बचने के लिए लोगों से ‘स्वस्थ हरियाणा ऐप’ का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. इस ऐप के जरिए मरीज डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच और जो भी रिपोर्ट आएगी उसे अपने मोबाइल पर देख सकेगा. इस ऐप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी. इस मोबाइल ऐप में कई अन्य सुविधाएं भी हैं, जिसमें ब्लड बैंक, मातृ एवं शिशु देखभाल और टीकाकरण से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

ऐप की खास विशेषता

डीसी ने ऐप की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और अपने पिछले रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड भी देख सकेंगे. मरीज अपनी इच्छानुसार किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते हैं. साथ ही, ऐप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकॉर्ड तारीख के अनुसार उपलब्ध होगा और इस ऐप के माध्यम से निकटतम ब्लड बैंक की जानकारी भी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

घर बैठे करा सकेंगे एडवांस रजिस्ट्रेशन

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए मरीज अस्पताल जाने से पहले घर बैठे ही अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से मैनेज किया जा सकेगा. मरीज को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वह सीधे अपने डॉक्टर के पास जाकर इलाज करा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit