हरियाणा: डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने “डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना” के लिए आवेदन करने की तिथि अब बढ़ा दी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2024 तक है. अगर उसके बावजूद आवेदन करने में देरी की जाती है तो फॉर्म स्वीकार नहीं होगा. ऐसे में अब समय रहते ही आवेदन करना जरूरी है. बता दे यह जानकारी हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

Scholarship

इन बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं, 12वीं और स्नातक कक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी. यह छात्रवृत्ति ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अनुसार अंकों के प्रतिशत के आधार पर दी जाती है.

इतने अंक लाने जरूरी

बता दे कि 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले शहरी विद्यार्थियों को तथा 60 प्रतिशत अंक लाने वाले ग्रामीण विद्यार्थियों को 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. पिछड़ा वर्ग ए के लिए 10वीं कक्षा में शहर और गांव के अनुसार 70 प्रतिशत और 60 प्रतिशत की शर्त रखी गई है और पिछड़ा वर्ग बी के लिए यही शर्त 80 प्रतिशत और 75 प्रतिशत रखी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सरकार का यह मकसद

अन्य श्रेणियों में भी शहरी छात्रों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक और ग्रामीण छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. सरकार का मकसद यह है कि गरीब बच्चे स्कॉलरशिप के माध्यम से अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकें. साथ ही, अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें क्योंकि कई बार पैसों के अभाव में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और उनकी पढ़ाई छूट जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit