हरियाणा में इस दिन बरसात की संभावना, पश्चिमी विश्वोभ हो रहा सक्रिय; पढ़े ताज़ा मौसम अपडेट

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दिनों सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. कभी- कभी हल्की बूंदाबांदी भी मौसम में बदलाव ला रही है. कल भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी. अब आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है.

weather barish 1

7 डिग्री तापमान में आई गिरावट

फिलहाल राज्य में 10 दिनों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसके बावजूद इन दिनों अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ हल्की ठंड महसूस की जा रही है. जबकि दिन का तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी बनी हुई है. रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हिसार और नारनौल में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि पंचकूला में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इस वजह से दिन में लग रही गर्मी

हरियाणा के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान गर्म रहता है, इसके पीछे का कारण पराली जलाना है. पराली जलाने से दिन के तापमान में गर्मी महसूस होती है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इन दिनों सुबह- शाम हल्की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में और भी गिरावट होगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

2 दिन तक मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में आज और कल 12 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा. इन 2 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, 13 अक्टूबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश के कई इलाकों में सक्रिय विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी के आसार हैं. कुछ जिलों में बूंदाबांदी से मंडियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है. अगर आने वाले दिनों में बरसात होती है तो काफी नुकसान हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit