हरियाणा में चुनाव आयोग युवा मतदाताओं को दे रहा आकर्षक इनाम, बस करना होगा यह काम

फरीदाबाद | हरियाणा में चुनाव आयोग 9 दिसंबर तक नए वोट बनवाने वाले युवा मतदाताओं को तोहफा देगा. बता दे 9 दिसंबर तक वोट डालने वाले मतदाताओं को 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे. खास बात यह है कि इसके साथ ही आपको आकर्षक इनाम भी मिल सकता है.

HARYANA VOTER CARD LIST

फरीदाबाद जिला के डीसी ने कही ये बात

फरीदाबाद जिला के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने यह कदम उन युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे और जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उसने अपना वोट नहीं बनवाया है तो वह वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर वोटर बन सकता है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कही ये बात

फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से मतदाता सूची को अपडेट करने का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह कार्य 10 से 26 अक्टूबर तक होगा. इसके अलावा, बीएलओ घर- घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट करेंगे. मतदाता सूची का प्रारूप इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जायेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वहीं, 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां दाखिल की जाएंगी. 4 एवं 5 नवंबर तथा 2 एवं 3 दिसंबर-2023 को विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाएगा. इलेक्ट्रोल का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा.

समस्या होने पर हेल्पलाइन ऐप पर करें शिकायत

वोट देने के लिए फॉर्म 6 के साथ स्थायी निवास का पता, जन्मतिथि और पासपोर्ट साइज फोटो की फोटोकॉपी लगानी होगी. मतदाता अपना वोट ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल और ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से डाल सकते हैं. यदि कोई समस्या आती है तो आप वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 और वोटर हेल्पलाइन ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फरीदाबाद में लगेंगे विशेष शिविर

बता दें कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए वोटर कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे. क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी अमित मान ने बताया कि 11 व 12 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी व पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे. योग्य लोग यहां मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit