चंडीगढ़ | शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपने भी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए आवेदन किया है तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में HTET का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा. इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सरकार ने भी मंजूरी दे दी. परीक्षाओं के आयोजन से जुड़ी फाइल को अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा दी है.
दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में आयोजित होगी HTET परीक्षा
पूरी संभावना है कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में 2 या 3 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाए. इस परीक्षा के बाद अध्यापक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग में अध्यापक के अलग- अलग पदों (जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी) पर निकलने वाली भर्ती के लिए पात्र होंगे. दरअसल, हरियाणा शिक्षा विभाग में अध्यापकों के लगभग 30 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं.
सरकार भी लंबे समय से अध्यापकों की भर्ती करना चाह रही है. अब दिसंबर माह में होने वाली एचटेट परीक्षा के बाद पात्र अभ्यर्थी सरकार की तरफ से भविष्य में अध्यापकों के विभिन्न पदों पर निकाली जाने वाली भर्ती के लिए पात्र होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!