हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज डिपो में अब BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को उमस और गर्मी भरे सफर से निजात दिलाने के लिए वातानुकूलित बसों का भी संचालन किया जा रहा है.
दिल्ली- हिसार- सिरसा रूट पर चलेगी AC बस
हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से दिल्ली से वाया हिसार होकर सिरसा रूट पर वातानुकूलित एसी बस का संचालन किया गया है. दिल्ली डिपो की इस बस में हिसार से दिल्ली तक प्रति व्यक्ति किराया 285 रूपए होगा जबकि सामान्य बस में 200 रूपए किराया लगता है. ऐसे में यात्री 85 रूपए अतिरिक्त किराए का भुगतान कर एसी बस में सफर का आनन्द ले सकेंगे.
ये रहेगा शेड्यूल
बता दें कि अब तक सिरसा- दिल्ली रूट पर रोड़वेज की ओर से कोई एसी बस की सुविधा नहीं थी. ऐसे में यात्री गर्मी और उमस से बचने के लिए दिल्ली तक प्राइवेट एसी बसों का सहारा ले रहे थे लेकिन अब हिसार डिपो में 10 नई एसी बस आ चुकी हैं. इन्हें भी जल्द ही अन्य लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा.
यह बस दिल्ली ISBT से सुबह 10.40 बजे पर रवाना होकर दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर हिसार पहुंचेगी. यहां बस स्टैंड पर 5 मिनट के ठहराव के बाद यह बस सिरसा के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में यह बस हिसार से दिल्ली (Hisar to Delhi Bus) के लिए रात 9.30 बजे रवाना होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!