दिल्ली में P20 सम्मलेन का हो रहा आयोजन, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद अब P20 का आयोजन हो रहा है. द्वारका के इंडिया-  इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 12- 14 अक्टूबर के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन रहेगा. इस कार्यक्रम में 25 से अधिक देशों के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

traffic light

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि द्वारका स्थित यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) में होने जा रहे सम्मेलन में 27 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इनके रुकने की व्यवस्था लीला पैलेस होटल, नेताजी नगर, ताज महल होटल, मानसिंह रोड, आईटीसी मौर्य होटल, एसपी मार्ग, ताज पैलेज होटल, रोजेट हाउस होटल, एयरोसिटी, जेडब्ल्यू मेरियट होटल में की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

13 अक्टूबर को सभी प्रतिनिधि सुबह अपने होटल से यशोभूमि, देर शाम संसद भवन जाएंगे और फिर होटल लौटेंगे. 14 को भी होटल यशोभूमि जाएंगे और दोपहर में होटल लौटेंगे. 14 अक्टूबर की शाम से 15 अक्टूबर तक IGI एयरपोर्ट से अपने देश लौटेंगे.

इन सड़कों पर ट्रैफिक किया जाएगा कंट्रोल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि इस कार्यक्रम को देखते हुए कुछ सड़कों पर जरूरत के मुताबिक सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक आवाजाही नियंत्रित की जाएगी. हालांकि आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा.

  • जेकेपीओ- अकबर रोड
  • सरदार पटेल मार्ग-  धौला कुआं फ्लाईओवर >> परेड रोड- मेहरम नगर
  •  पालम फ्लाईओवर पर रोड नंबर 201 सेक्टर-1 तक
  •  रोड नंबर 210 यूईआर- 2 धुलशिराज चौक तक
  • पंचशील मार्ग- तीन मूर्ति मार्ग
  •  उलान बातर रोड NH- 48 (वाई आकार शंकर विहार के तहत)
  •  द्वारका अप्रोच रोड- पालम फ्लाईओवर
  • रोड नंबर 224, रोड नंबर 210
यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आम लोगों को क्या- क्या सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जिन रास्तों पर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया है, उन सड़कों पर सफर करने से परहेज़ करें. रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और ISBT जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए. सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए लोगों को सार्वजनिक परिवहन के अधिक इस्तेमाल की सलाह दी गई है. वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करने को कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit