चंडीगढ़ | 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा ग्रुप D सीईटी परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा का आयोजन दो दिन दो शिफ्ट में किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक आयोजित होगी. ग्रुप- डी सीईटी के लिए प्रदेश के 18 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. 4 शिफ्टों में 11.84 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे.
जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
एक शिफ्ट में 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठ पाएंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पहले ही एक्टिव किया जा चुका है. इस लिंक के जरिए उम्मीदवारों को यह जानकारी मिल गई है कि उनकी परीक्षा किस दिन और किस शहर में है. इस जानकारी के बाद हर उम्मीदवार अपना ट्रैवल प्लान तैयार कर सकता है. अब जल्द ही आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे.
भरें जायेंगे 13536 ग्रुप डी के पद
इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को अन्य और कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डी सीईटी में आए स्कोर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और यह परीक्षा 95 अंकों की होगी. उम्मीदवारों को 5 अंक सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 105 मिनट का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा OMR आधारित होगी. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप डी के लगभग 13,536 पदों पर भर्तियां होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!