चंडीगढ़ | हरियाणा के वोटर्स के बीच फिर से अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिशों में जुटी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने इस बार परिवर्तन रथयात्रा निकालने का फैसला लिया है. इनेलो पार्टी के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला के नेतृत्व में शुरू हो रही इस यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परिवर्तन पदयात्रा से उत्साहित नजर आ रहे अभय चौटाला एक बार फिर इस यात्रा के जरिए आमजन से सीधे रूबरू होंगे.
ये रहेगा शेड्यूल
परिवर्तन रथयात्रा की शुरुआत 15 अक्टूबर को हिसार जिले की उकलाना विधानसभा से होगी. इसके बाद, 16 अक्टूबर को भिवानी जिले के हलका बवानी खेड़ा, 17 अक्टूबर को फतेहाबाद जिले के हलका रतिया और 18 अक्टूबर को सिरसा हलके के कालांवाली पहुंचेगी. 21 अक्टूबर को रथयात्रा हिसार जिले के हलका नलवा, 22 अक्टूबर को फतेहाबाद जिले के हलके फतेहाबाद तथा 23 अक्टूबर को सिरसा जिले के हलका रानियां में पहुंचेगी.
25 अक्टूबर को परिवर्तन रथयात्रा की शुरुआत फतेहाबाद के हलका टोहाना से होगी. 26 अक्टूबर को हिसार के बरवाला हलका, 27 अक्टूबर को दुष्यंत चौटाला के हलके उचाना में, 28 अक्टूबर को हिसार जिले के आदमपुर, 29 अक्टूबर को अभय चौटाला के अपने विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद में, 30 अक्टूबर को सिरसा के डबवाली और 31 अक्टूबर को जींद जिले के हलका नरवाना में पहुंचेगी.
आमजन की सुनेंगे समस्याएं
परिवर्तन रथयात्रा के दौरान INLD नेता अभय चौटाला आमजन से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान का हरसंभव प्रयत्न करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि परिवर्तन पदयात्रा को हरियाणा की जनता ने भरपूर समर्थन और प्यार दिया था और इसी तरह अब रथयात्रा को लेकर भी प्रदेश की जनता में उत्साह नजर आ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!