हरियाणा ग्रुप C या फिर D एक केटेगरी में ही मिलेंगे सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक, HSSC ने कर दिया साफ़

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप डी के सीईटी उम्मीदवारों को अब सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक लेने का Option दिया जाएगा. यह उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो ग्रुप सी के सीईटी में भी उम्मीदवार हैं और पास हैं. इसको लेकर अब सरकार द्वारा एक बड़ा बयान सामने आया है.

HSSC

पिछले दिनों एक अखबार में खबर आई थी कि ग्रुप डी के चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप सी के चयन में भी सामाजिक-आर्थिक मानदंड के पांच अंक दिए जायेंगे. मगर एक एजेंसी ने जब इस बिंदू पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के तीन वकीलों से पूछा था तो उन्होंने आयोग के हवाले से प्रकाशित खबर के तथ्यों को नियमों के खिलाफ कहा था. उन्होंने कहा था कि CET नोटिफिकेशन में साफ है कि जीवन में एक बार ही सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों का लाभ लिया जा सकता है. इसके बाद, प्रदेश सरकार और आयोग में इस बिंदू पर बातचीत हुई. अगर दोनों में अंक दे दिए जाते तो भर्तियां अटक सकती थी क्योंकि यह मामला भी कोर्ट में चला जाता.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

रिजल्ट से पहले होगी वेरिफिकेशन

ग्रुप सी की भर्तियां सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक लेने वालों की वेरिफिकेशन न होने की वजह से लटक गई है तो अब प्रश्न उठता है कि क्या ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित करने से पहले इन अंकों का दावा करने वालों की वेरिफिकेशन होगी. इस पर आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी ने बताया कि ‘ग्रुप डी के 13000 से ज्यादा पद हैं. इनके लिए लगभग चार गुना यानी 50000 से 52000 टॉप के उम्मीदवारों में से जिन्होंने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंको के लिए दावे किये होंगे, उनकी वेरिफिकेशन आयोग कर सकता है. उसके बाद ही परिणाम आएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

आयोग उम्मीदवारों को देगा विकल्प

चूंकि, ग्रुप डी के सीईटी के बाद सीधे नियुक्ति की जाएगी इसलिए वेरिफिकेशन जरूर होगी. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रुप डी सीईटी के बाद आयोग ऐसे उम्मीदवारों को विकल्प देकर पूछेगा कि वे सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक किस कैटेगरी में लेना चाहते हैं? अंक एक ही कैटेगरी में मिलेंगे, इसलिए या तो ग्रुप सी में ले या ग्रुप डी में लें.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

यदि कोई ग्रुप डी कैंडिडेट विकल्प देता है कि वह ग्रुप सी में अंक लेगा तो उसका ग्रुप डी का रिजल्ट सीईटी की लिखित परीक्षा में आए अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा. यदि वह ग्रुप डी में अंक लेने का ऑप्शन देता है तो उसका ग्रुप डी का रिजल्ट सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit