हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में बदला ओपीडी का समय, अब यह रहेगा नया टाइम टेबल

जींद | हरियाणा में नागरिक अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी का समय सोमवार से बदला जाएगा. शीतकालीन सारणी सोमवार से लागू हो जाएगी. अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अस्पताल आने वाले मरीजों की ओपीडी में जांच की जाएगी. इससे पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय होता था. इस संबंध में सभी चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

HOSPITAL

मरीजों को मिलेगी राहत

इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें सुबह-सुबह आकर कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. अभी तक ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था. गर्मी के मौसम में यह व्यवस्था रहती है, अब मौसम ठंडा होने लगा है. ऐसे में ओपीडी का समय बदल दिया गया है और डॉक्टर भी 3 बजे तक देखेंगे.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

सोमवार को ओपीडी होती है 1800 के पार

जींद जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल अस्पताल में हर दिन 1000 से 1200 ओपीडी होती हैं. जबकि सोमवार को यह संख्या 1800 तक भी पहुंच जाती है. इसमें सबसे अधिक भीड़ बाहरी चिकित्सकों, ईएनटी, सर्जन, आंख व हड्डी के डॉक्टरों की होती है. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद दवा लेने के लिए भी लंबी कतारें लग रही हैं, जिसके चलते सिविल अस्पताल में आने वाले लोगों को अपने सारे काम जल्दी निपटाने पड़ते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

सर्दी के मौसम को देखते हुए लिया गया निर्णय

सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि अब डॉक्टर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी देखेंगे. बदलते समय का फायदा मरीजों को मिलेगा. सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि ओपीडी के समय में बदलाव किया जाए ताकि मरीजों को ठंड में परेशानी न हो.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

सर्दियों में सिविल अस्पताल का समय

16 अक्टूबर से 15 अप्रैल 2024 तक

  • सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • सुबह की शिफ्ट 7:30 से 1 बजे तक
  • शाम की पाली दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक
  • रात्रि पाली शाम 7 बजे से अगली सुबह 7:30 बजे तक
  • रविवार एवं अवकाश के दिन अस्पताल बंद रहेगा.
  • आपातकालीन विभाग 24 घंटे खुला रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit