पलवल: पिता और भाई की मौत के बाद बेटी आरती ने संभाला खेती का काम, चौतरफा हो रही तारीफ

पलवल | हरियाणा के पलवल जिले के दीघोट गांव की महिला किसान अपनी मेहनत के दम पर पुरुषों को टक्कर दे रही है. खास बात यह है कि यह महिला ट्रैक्टर और खेती में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण आसानी से चला लेती है. आरती पलवल की एकमात्र महिला किसान है जो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेती कर रही हैं. आरती पिछले 9 साल से खेती का काम संभाल रही है. बता दे एक दुर्घटना ने उनके भाई और पिता दोनों को छीन लिया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

Aarti Kisan Palwal

शादी के बाद भी घर में संभाला खेती का कार्य

आरती ने बताया कि जब वह 16 साल की थी तो उनके भाई की मौत हो गई थी. आरती अपने भाई- बहनों में सबसे छोटी है. आरती की शादी राजस्थान के लोहागढ़ में हुई थी. शादी के बाद उसे राजस्थान से लौटना था क्योंकि उनके माता-पिता के घर में खेती करने वाला कोई आदमी नहीं था, जिसके कारण उनकी बूढ़ी मां को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसलिए वह अपने बच्चों के साथ मायके आकर रहने लगी तो पति राजस्थान में खेती का काम करता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

लोग भी करते हैं आरती की तारीफ

आरती को कटाई से लेकर बुआई तक का सभी काम आता है. इस काम की वजह से उनके आस-पास के लोग भी उनका बहुत सम्मान करते हैं. आरती ट्रैक्टर ट्रॉली में धान की फसल लेकर मंडी पहुंचती है और धान खाली करके उसे बेचकर घर वापस चली जाती है. लोगों का कहना है कि आरती हमारे समाज के लिए एक मिसाल है. वह अपनी मेहनत से न सिर्फ घर का सारा काम संभालती हैं बल्कि खेती भी करती हैं. एक महिला होते हुए भी जिस तरह से वह जिम्मेदारी निभा रही है, वह काफी काबिले तारीफ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit