हिसार: अभय चौटाला का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगी 7500 पेंशन; गैस सिलेंडर मुफ्त और बिजली बिल पर भी छूट

हिसार | इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय चौटाला हिसार के उकलाना में अपनी परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान विजय सुरेवाला के कार्यालय में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला ने कहा कि आज लोगों की पेंशन काट दी गई है, लोग अपने काम करवाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

ABHAY

7500 रुपये मिलेगी मासिक पेंशन

उन्होंने आगे कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर प्रदेश में 7,500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा, भारी भरकम बिजली बिलों से राहत मिलेगी. आज प्रदेश की जनता बीजेपी- जेजेपी सरकार से दुखी है और बदलाव चाहती है. ऐसे में वह बदलाव ला कर रहेंगे.
बता दें कि प्रदेश में परिवर्तन रथ यात्रा का दूसरा चरण उकलाना हल्का से शुरू हो गया है. दौलतपुर, उकलाना, बिठमरा सहित क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया.

सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी यात्रा

परिवर्तन रथ यात्रा पर चौटाला का कहना है कि यह यात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी. जब तक प्रदेश की जनता को भाजपा- जजपा सरकार से छुटकारा नहीं मिल जाता, तब तक उनका जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा. ऐसे में वह लोगों के साथ जमीनी स्तर पर मिलते रहेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे. बता दें कि प्रदेश में परिवर्तन रथ यात्रा का दूसरा चरण उकलाना हल्का से शुरू हो गया है. दौलतपुर, उकलाना, बिठमरा सहित क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया मौके पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी भी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit