पेंटिंग की दुनिया के बादशाह हैं रेवाड़ी के एसके राजोतिया, बनाई दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग

रेवाड़ी | सामाजिक मुद्दों पर पेंटिंग आपने तो बहुत देखी होगी, मगर आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया है. रेवाडी निवासी कलाकार एसके राजोतिया बचपन से ही पेंटिंग कर रहे हैं. उनकी उम्र 51 साल हो चुकी है. उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर हजारों पेंटिंग बनाई हैं.

SK Rajotia Rewari Painter

एसके राजोतिया अपनी पेंटिंग के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संदेश देते हैं. वह पेंटिंग के जरिए कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण और पानी बचाने जैसे संदेश देते हैं. कोरोना काल में उन्होंने सबसे ज्यादा पेंटिंग बनाई और इसका खर्च भी अपनी जेब से उठाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

कोरोना काल में बनी सबसे ज्यादा पेंटिंग

एसके राजोतिया ने बताया कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा तो उन्होंने सबसे ज्यादा पेंटिंग बनाईं. कोरोना काल में उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों और पार्कों के सामने की सड़कों पर बहुत बड़ी- बड़ी पेंटिंग बनाई थी. पेंटिंग के जरिए उन्होंने खुद को कोरोना से बचाया. सुरक्षा और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया, इससे लोग कोरोना के प्रति जागरूक हुए. एसके राजोतिया का कहना है कि वह समाज सेवा करते रहेंगे.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

झज्जर के रहने वाले हैं राजोतिया

बता दें कि एसके राजोतिया (SK Rajotia) मूल रूप से झज्जर के रहने वाले हैं. स्कूल के समय से ही उन्हें चित्रकला में रुचि थी. स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद एसके राजोतिया का हौसला और बढ़ गया. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक एक निजी स्कूल में ड्राइंग शिक्षक के रूप में काम किया, जिसके बाद उन्होंने हरियाणा बिजली निगम में नौकरी की. आज पेंटिंग की दुनिया में उनका नाम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit