चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 21-22 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप D की परीक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर 17 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के जिन जिलों में परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए हैं, वहां पर 21 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी की गई है.
HSSC की ओर से सूबे के 17 जिलों में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़, और रेवाड़ी जिले शामिल हैं.
वहीं, 2 दिन तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोड़वेज बसों में फ्री बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस बार महिला परीक्षार्थियों के साथ एक सहायक को भी फ्री बस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!