नारनौल | जैसा कि आप सभी जानते हैं आने वाले शनिवार और रविवार यानी 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा में ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा में करीबन 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रदेश के 17 जिलों में लगभग 1072 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इसी के चलते सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क सफर का लाभ भी दिया गया है.
एक पारी में जाएंगी लगभग 300 बस
इसके लिए उम्मीदवारों को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा के लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. 21 व 22 अक्तूबर को समय पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज व प्राइवेट बस सुबह से विभिन्न जिलों के लिए जाएगी. नारनौल डिपो से सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी व हिसार के लिए लगभग 300 बस एक पारी के लिए रवाना होगी. इस बार उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट स्कूलों की बस भी शामिल की गई है, ताकि छात्रों को कोई भी समस्या ना हो.
20 से 23 अक्टूबर तक पेपर शिफ्ट के अनुसार अभ्यर्थी कर पाएंगे मुफ्त सफर
रोडवेज महाप्रबंधक ने सभी परिचालकों को आर्डर दिए हैं कि 21 अक्तूबर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से 20 को व 22 अक्तूबर को परीक्षा देकर 23 को आने वाले अभ्यर्थी से किराया नहीं लेना है. इस प्रकार 20 से 23 अक्तूबर तक चार दिन अभ्यर्थियों को पेपर शिफ्ट के अनुसार फ्री सफर की सुविधा प्रदान की जाएगी. परीक्षा के लिए प्राइवेट बसों को भी शामिल किया जाएगा.
नहीं करनी होगी बसों के लिए अग्रिम बुकिंग
रोडवेज डिपो की ओर से इन प्राइवेट बसों को टोल टैक्स व तेल उपलब्ध करवाया जाएगा. नारनौल डिपो से लगभग 200 प्राइवेट बसों की मांग की गई है ताकि अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके. उम्मीदवारों को इन बसों के लिए कोई भी अग्रिम बुकिंग नहीं करनी होगी. नारनौल रोडवेज डिपो के CI ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि रोडवेज विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. रोडवेज डिपो की 126 व प्राइवेट बस विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचाएगी.
नारनौल से इस प्रकार है बसों का शेड्यूल
कहां जाएगी | सुबह के लिए | सायं के लिए |
सोनीपत | 02:30 | 07:00 |
गुरुग्राम | 04:30 | 09:00 |
फरीदाबाद | 03:00 | 07:00 |
रेवाड़ी | 05:30 | 10:00 |
हिसार | 03:00 | 07:00 |